मुख्यपृष्ठअपराधगाजीपुर जिला जेल में बंदियों को अवैध रूप से मोबाइल से कॉल...

गाजीपुर जिला जेल में बंदियों को अवैध रूप से मोबाइल से कॉल कराने के मामले में जेलर और डिप्टी जेलर निलंबित

उमेश गुप्ता / वाराणसी

गाजीपुर जिला जेल में बंदियों को अवैध रूप से मोबाइल से कॉल कराने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच में जेल के अंदर से प्राइवेट नंबर से फोन करवाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद डीजी जेल ने जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को निलंबित कर दिया है। वहीं जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
दरअसल, पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि जेल के अंदर से अवैध कॉलिंग की जा रही है। इस पर डीआईजी जेल ने जांच शुरू की, जिसमें चौकाने वाले खुलासे हुए। पता चला कि जेल में बाकायदा एक अवैध पीसीओ चल रहा था, जिससे कैदी बाहरी दुनिया से संपर्क कर रहे थे। सबसे बड़ा खुलासा बिहार में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी विनोद गुप्ता के मामले में हुआ। उसने जेल से फोन कर अपने पीड़ितों को धमकाया और गवाही न देने के लिए पैसे देने की पेशकश की थी। जांच में यह आरोप सही पाए गए, जिसके बाद शासन ने सख्त कदम उठाते हुए जेल प्रशासन पर कार्रवाई की।
इतना ही नहीं जांच में यह भी सामने आया कि जेल में कई कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। मोटी रकम देकर उन्हें खास सुविधाएं मिल रही थीं और वे बिना रोक-टोक मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि जेलों में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

अन्य समाचार