बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी की है। फिल्म का शूटिंग का आखिरी सीन मुंबई में ही फिल्माया गया है। वहीं शूट के बाद एक्टर का एक नया लुक देखने को मिला। जो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का हिस्सा बना हुआ है। दरअसल सलमान खान के नए लुक की कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में भाईजान काफी वक्त बाद क्लीन शेव में दिखाई दिए हैं। सलमान तस्वीरों में व्हाइट और ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लैक लेदर जैकेट और मैचिंग कैप पहने हुए नजर आए हैं। ये तस्वीरें एक्टर की फिल्म ‘सिकंदर’ के आखिरी सीन की शूटिंग के बाद की हैं। बॉलीवुड के टाइगर का ये लुक जहां कई फैंस को खासा पसंद आ रहा है। वहीं कुछ यूजर्स एक्टर को देख चिंता जाहिर करते हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल तस्वीरों में एक्टर के चेहरे पर थोड़ी मायूसी नजर आ रही है, जिसे देखकर कई यूजर्स ने उनकी उम्र को लेकर चिंता जताई। एक ने लिखा, ‘हमारा टाइगर बुड्ढा हो रहा है।।’ दूसरे ने लिखा, ‘अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे।’ इसी बीच कई यूजर्स एक्टर को सपोर्ट करते भी नजर आए। उन्होंने कहा कि ६० की उम्र में वो ४० के नहीं लग सकते।