झुंझुनू के वार्ड नयाबास में रविवार सुबह एक १७ दिन की बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला था। उस बच्ची की हत्यारिन उसकी मां ही निकली। उसने परिजनों और पुलिस को गुमराह भी किया, लेकिन परिजनों के कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गई। उसने पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद पति की रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। उसने पूछताछ में बताया कि वह दूसरी बेटी होने से खुश नहीं थी इसलिए मौका मिलते ही उसने बेटी को पानी के हौद में डाल दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी नारायणसिंह कविया ने बताया कि निशा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या निशा ने यह अपराध अकेले किया या कोई और भी इसमें शामिल था। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी इसलिए शुरुआत से ही परिवार को उस पर शक था। पहले निशा ने झूठी कहानी गढ़ी और परिवार को गुमराह करने की कोशिश की कि कोई उसकी बेटी को उठा ले गया है। जब हालात परिजनों को संदिग्ध लगे तो उन्होंने सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार निशा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
जुर्म किया कबूल
पुलिस के अनुसार, शुरुआत में परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को घटनास्थल की स्थिति देखकर शक हुआ। जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने निशा से सख्ती से पूछताछ की। पहले वह झूठ बोलती रही। जब उसकी ननद और अन्य रिश्तेदारों ने उसे घेरकर सवाल किए तो वह टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि उसने खुद अपनी बेटी को पानी के हौद में डुबोकर मारा है। इसके बाद पंकज सैनी ने पत्नी निशा उर्फ आचकी देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।