एक ब्रिटिश यात्री की एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से यात्रा काफी भयानक अनुभव भरी रही। अपनी ६ घंटे की यात्रा के दौरान यात्री ने करीब ३० बार उल्टियां की। मिली जानकारी के मुताबिक, २७ साल की बिट्रिश यात्री वैâमरन वैâलेघन थाईलैंड के बैंकॉक जा रहे थे, जिसके बीच में उन्होंने मैनचेस्टर से अबू धाबी के बीच एक कनेक्टिंग फ्लाइट ली। इस फ्लाइट में कैमरन ने टमाटर, चीज, चिकन पास्ता खाया, जिससे कथित तौर पर उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गया।
अपनी यात्रा के शुरू होने से पहले ही कैमरन ने एग सैंडविच खा लिया था, लेकिन उनकी फ्लाइट ५ घंटे लेट होने के बाद उन्होंने एयरलाइंस की तरफ से पास्ता के ऑफर को स्वीकार कर लिया। इसके अलावा फ्लाइट के बाकी यात्रियों को भी पास्ता सर्व किया गया थी, जिसमें से भयानक बदबू आ रही थी। फ्लाइट में पास्ता खाने के कुछ ही देर के बाद कैमेरन को गैस्ट्रोइनटेस्टाइनल टर्ब्यूलेंस महसूस हुआ, जिससे उन्हें काफी जोर का दर्द होने लगा। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे दो बार डायरिया हुआ, जिसके १० मिनट के बाद से मैं फ्लाइट के दौरान लगातार उल्टियां करता रहा। मैंने करीब ३० बार उल्टियां कीं।’
एतिहाद एयरलाइंस ने दी प्रतिक्रिया
ब्रिटिश यात्री के मामले को लेकर एतिहाद एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया। इसमें एयरलाइंस ने कहा, ‘कैमरन कैलेघन के फूड पॉइजनिंग के लिए फ्लाइट का खाना जिम्मेदार नहीं हो सकता है।’ एतिहाद के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम ऐसे मामलों को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं और इसकी गहराई से जांच होती है। इस फ्लाइट के साथ हमारे अन्य सभी फ्लाइट में खाने को सख्त तापमान कंट्रोल्ड कंडिशन में बनाते और स्टोर करते हैं।’