मुख्यपृष्ठग्लैमरकुबूल हुई आरजू

कुबूल हुई आरजू

कहते हैं अगर चाहत सच्ची हो तो इंसान क्या खुदा भी मिल जाता है। शायद इसे हिना खान की चाहत ही कहना होगा कि उनके दिल में उमराह करने की इच्छा हुई और ऊपरवाले ने उसे कुबूल भी कर लिया। ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना अपनी दिलेरी से न केवल कैंसर को, बल्कि उन पर सवाल उठानेवालों को बिना कोई जवाब दिए मात दे रही हैं। तीसरे स्टेज पर पहुंच चुके कैंसर को धता बताकर जीवन को अपने अंदाज में जीनेवाली हिना ने बीते दिनों अपने पहले रोजे की इफ्तारी वाली तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। अब उन्होंने उमराह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दिल में आरजू जगी अल्लाह ने कुबूल फरमाई।’ तस्वीरों में अबाया पहने अपने भाई के साथ नजर आ रहीं हिना ने यह भी बताया कि सब कुछ लास्ट मोमेंट पर प्लान किया और ठीक से हो भी गया। जब दिल साफ हो तो ऊपरवाला हर मुश्किल आसान कर देता है, क्यों हिना!

अन्य समाचार