मुख्यपृष्ठनए समाचारमहायुति सरकार में महाघोटाला ... मंत्री ने ही लूटा सरकारी खजाना! ... बांध...

महायुति सरकार में महाघोटाला … मंत्री ने ही लूटा सरकारी खजाना! … बांध में जमीन जाने का बनाया बहाना

– २ करोड़ ६५ लाख का हड़पा मुआवजा
– अनिल गोटे ने दर्ज कराई शिकायत
सुनील ओसवाल / मुंबई
महायुति सरकार में मंत्री ही महाघोटाला कर रहे हैं। एक मंत्री ने सरकारी खजाना लूटा है और इसके खिलाफ पूर्व विधायक अनिल गोटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री ने अपनी जमीन बांध में जाने का दावा करके सरकारी खजाने से २ करोड़ ६५ लाख का मुआवजा भी ले लिया।
अनिल गोटे ने धूलिया जिले के भाजपा मंत्री जयकुमार रावल के खिलाफ सरकार को वित्तीय रूप से धोखा देने का आरोप लगाते हुए यह शिकायत दर्ज कराई है। इसके कारण सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार के एक और मंत्री पर संकट मंडराने लगा है। अनिल गोटे ने यह शिकायत दोंडाईचा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। अनिल गोटे की इस शिकायत से मंत्री रावल के साथ फडणवीस सरकार की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है। महायुति सरकार के इस साल के बजट सत्र में विपक्ष काफी आक्रामक नजर आया। मंत्री धनंजय मुंडे, माणिकराव कोकाटे और योगेश कदम काफी परेशानी में हैं। संतोष देशमुख की हत्या के कारण धनंजय मुंडे को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था। अब मंत्री जयकुमार रावल की शिकायत भी इसमें जुड़ गई है। बता दें कि जयकुमार रावल वर्तमान में फडणवीस सरकार में विपणन मंत्री हैं।

 झूठा आवेदन दिया
अनिल गोटे ने आरोप लगाया है कि जयकुमार रावल ने दावा किया है कि धुले जिले के शिंदखेड़ा तालुका में शेवाले बांध में जमीन चली गई है। गोटे ने महाराष्ट्र सरकार पर झूठा आवेदन देकर मंत्री जयकुमार रावल पर धोखा देने का आरोप लगाया है। रावल ने कहा था कि जमीन बांध में जा रही है।
 बनाए फर्जी दस्तावेज
पूर्व विधायक अनिल गोटे ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित करके कहा कि जयकुमार रावल और उनके परिवार ने यह दिखावा किया कि उनकी कृषि भूमि शेवाले बांध में चली जाएगी। फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्होंने सरकार से २ करोड़ ६५ लाख रुपए का गबन किया।

 

अन्य समाचार