मुख्यपृष्ठनए समाचारकरोड़ों का बजट फिर भी घटिया सड़कें! ...३ साल में ही जर्जर...

करोड़ों का बजट फिर भी घटिया सड़कें! …३ साल में ही जर्जर हो गई मुंबई की सीमेंट से बनीं सड़कें

-लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड से लेकर दक्षिण मुंबई तक चलना मुश्किल

सामना संवाददाता / मुंबई
नई बनी सीमेंट कंक्रीट सड़कों की बदहाल स्थिति ने मुंबई मनपा की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोखंडवाला, अंधेरी पश्चिम, जयप्रकाश रोड और वीरा देसाई रोड जैसी महत्वपूर्ण सड़कों पर महज तीन साल के भीतर ही दरारें आ गई हैं। कई जगहों पर सड़कें असमान हो गई हैं, सतह उखड़ने लगी है और भारी वाहनों के दबाव से गड्ढे बनने लगे हैं।
हर साल मनपा सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन सड़कें कुछ ही वर्षों में खराब हो जाती हैं। यह साफ दर्शाता है कि निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही हुई है। सवाल यह उठता है कि क्या उन ठेकेदारों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी, जिन्होंने यह घटिया निर्माण किया? ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने और उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की जगह, बार-बार वही कंपनियां नए टेंडर हासिल कर लेती हैं।
इन टूटी-फूटी सड़कों की हालत और भी खराब हो रही है। क्योंकि यहां अवैध पार्किग, गैरकानूनी ऑटो मरम्मत वर्कशॉप और सड़क किनारे अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला और वीरा देसाई रोड जैसे इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ट्रैफिक जाम और सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

प्रशासन के कानों पर नहीं रेंग रही जूं
स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जवाबदेही तय करने के बजाय अधिकारी सिर्फ टालमटोल कर रहे हैं। मनपा के उच्च अधिकारी भी कोई स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं। हर साल बारिश से पहले सड़कें खोदी जाती हैं, फिर जल्दबाजी में मरम्मत होती है और कुछ ही महीनों में सड़कें फिर से खराब हो जाती हैं। इस लापरवाही का खामियाजा मुंबईकरों को भुगतना पड़ता है।

अन्य समाचार