-मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टोर रूम व फूड स्टॉल कर्मचारी ही पास करते थे सोना
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट कर्मचारियों और सोना तस्करों के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। सूत्रों के अनुसार, कस्टम अधिकारियों ने सोना तस्करों के साथ मिलकर करोड़ों के सोना तस्करी रैकेट में एयरपोर्ट के तीन कर्मचारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रदीप पवार, मोहम्मद इमरान नागोरी और अंशु गुप्ता के पास से पैंट व अंडरवियर में छिपाए गए गार्वेज बैग से चार पैकेट गोल्ड डस्ट बरामद किया है, जिसका मूल्य ३.६७ करोड़ बताया गया है।
कस्टम व पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार, शुक्रवार की देर रात कस्टम अधिकारी को मिली सूचना के आधार पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कड़ी जांच-पड़ताल के बाद एयरपोर्ट के स्टोर रूम कर्मचारी प्रदीप पवार को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से पैंट में छिपाए गए गार्वेज बैग में गोल्ड डस्ट का पैकेट बरामद हुआ। पूछताछ में पवार ने बताया कि यह पैकेट उसे एक यात्री से मिला था और मोहम्मद इमरान नागोरी को देना है। नागोरी को पकड़ा गया। पूछताछ में फूड स्टॉल कर्मचारी अंशु गुप्ता का नाम सामने आया। अंशु गुप्ता को पकड़ा गया। अंशु गुप्ता ने एक यात्री (तस्कर) का नाम बताया। सभी को गिरफ्तार कर उनसे ३.६७ करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।