मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवराय के जयघोष से गूंज उठा एयरपोर्ट परिसर ...भारतीय कामगार सेना की...

शिवराय के जयघोष से गूंज उठा एयरपोर्ट परिसर …भारतीय कामगार सेना की जबरदस्त शिव जयंती …उद्धव ठाकरे ने किया शिवछत्रपति का अभिवादन

सामना संवाददाता / मुंबई 

हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक और महाराष्ट्र के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की कल ३९५वीं जयंती थी। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित शिवराय की भव्य प्रतिमा के पास उपस्थित होकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवराय को अभिवादन किया। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय कामगार सेना के अध्यक्ष, शिवसेना नेता व सांसद अरविंद सावंत, शिवसेना नेता व विधायक एड. अनिल परब, उपनेता व विधायक सचिन अहिर, विधायक वरुण सरदेसाई आदि अपस्थित थे।

हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक, क्षत्रिय कुल के मुकुटमणि, सिंहासनाधीश्वर छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के गगनभेदी जयघोष से कल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर गूंज उठा। भगवा शिवमय वातावरण में पश्चिम द्रुतगति महामार्ग के पास विलेपार्ले में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित शिवराय की भव्य पूर्णाकृति प्रतिमा के पास शिव जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित होकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवराय का अभिवादन किया।
भारतीय कामगार सेना की ओर से हर साल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शिवराय की प्रतिमा के पास शिव जयंती मनाई जाती है। इस साल भी बड़े धूमधाम से शिव जयंती का उत्सव मनाया गया। इस उत्सव के लिए प्रतिमा के आसपास का परिसर आकर्षक भगवा फूलों से सजाया गया था। किले की पृष्ठभूमि पर शिवराय की खड़ी पूर्णाकृति प्रतिमा सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थी। उत्सव स्थल पर शिवकालीन वेशभूषा में सैनिक तैनात किए गए थे। उपस्थित शिवसैनिकों ने भगवा टोपी, फेटे और गमछा पहनी हुई थी। भगवा झंडों से परिसर भगवामय हो गया था। ढोल-ताशे की गर्जना, तुतारी की ध्वनि और बैंड बाजे द्वारा बजाए जा रहे शिवपराक्रम के गीतों से वातावरण गूंज रहा था। शिवजयंती के अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ शिवराय की पूजा की गई।
उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को फूल अर्पित कर उन्हें वंदन किया। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय कामगार सेना के अध्यक्ष, शिवसेना नेता व सांसद अरविंद सावंत, शिवसेना नेता व विधायक एड. अनिल परब, उपनेता व विधायक सचिन अहिर, विधायक वरुण सरदेसाई, महेश सावंत, भारतीय कामगार सेना के अजीत सालवी, संयुक्त सचिव संजय कदम सहित भारतीय कामगार सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शिवसैनिक और हजारों शिवप्रेमी नागरिक उपस्थित थे।

अन्य समाचार