मुख्यपृष्ठनए समाचारजोगेश्वरी में भूमाफियाओं को छोड़ा गया खुला ...भाजपा गुटनेता ने ही लगाया...

जोगेश्वरी में भूमाफियाओं को छोड़ा गया खुला …भाजपा गुटनेता ने ही लगाया सनसनीखेज आरोप

-पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के जोगेश्वरी में भूमाफियाओं को खुला छोड़ दिया गया है। आयुक्त और मुख्यमंत्री से बात करने के बाद भी भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में सीएम के आदेश की भी अनदेखी करते हुए पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस तरह का सनसनीखेज आरोप खुद विधान परिषद में भाजपा के गुटनेता प्रवीण दरेकर ने लगाया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस पर गंभीरता से ध्यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए।
विधान परिषद में भाजपा गुटनेता प्रवीण दरेकर ने औचित्य के मुद्दे को उठाते हुए जोगेश्वरी में भूमाफियाओं की चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जोगेश्वरी में शुक्ला नाम के एक अपराधी प्रवृत्ति के भूमाफिया ने बांद्रेकरवाडी में दूसरे की जमीन पर रात तीन बजे पत्रा ठोककर कब्जा कर लिया। इस बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त से बात की। अंत में रात में राज्य के मुख्यमंत्री को फोन करके चर्चा की। मुख्यमंत्री ने तुरंत पुलिस उपायुक्त गुंजाल को आदेश दिया कि अगर कोई इस तरह की दादागीरी कर रहा है तो उसे तुरंत रोका जाए, लेकिन जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवराज सिंह बोरसे और पुलिस अधिकारी शिंदे ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की। यह बहुत गंभीर मामला है और सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए।

सीएम के आदेश को ठेंगा
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी वहां के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और पुलिस अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार को ध्यान देकर कार्रवाई करने के निर्देश देने चाहिए। इस बीच मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है तो यह गलत है। इस मामले की जांच करके संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार