विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
बहराइच की सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी की दरगाह व सुल्तानपुर के पांचोपीरन दरगाह का भी आएगा ‘वक़्त’ ! …सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी की अकीदत में संभल में लगने वाले निज़ा मेले पर शासन की रोक लगने से उठे विवाद के मध्य यूपी की योगी सरकार के मंत्री डाॅ. संजय निषाद ने यह कहकर हड़कंप मचा दिया है कि बहराइच दरगाह और सुल्तानपुर की पांचोपीरन मजार का भी ‘वक़्त’ आ गया है। लोग इनकी असल हकीकत से अब वाकिफ हो चुके हैं।
निषाद पार्टी सुप्रीमो व योगी सरकार के मंत्री डाॅ. निषाद मंगलवार को संवैधानिक अधिकार रक्षा रथयात्रा लेकर सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे। पत्रकारों के सवालों की बौछारों के मध्य चुन चुनकर उन्होंने जवाब दिया। पहले औरंगजेब की कब्र पर मेले और नागपुर के दंगे पर कहा कि, राष्ट्रविरोधी प्रवृत्ति है ये। एक आक्रमणकारी हमारा आदर्श कैसे हो सकता है? उसकी याद में मेला।लगाने वाले अपने गिरेबान में झांकें। सिर्फ तुष्टीकरण की सियासत करने वाले ऐसे लोगों को प्रश्रय दे रहे हैं। इसी क्रम में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर।तोड़ सोना लूटने वाले महमूद ग़ज़नवी के सेनापति सैय्यद सालार।मसऊद गाज़ी का वध बहराइच में महाराज सुहेलदेव ने किया था। अब उसकी याद में मेला लगाने वालों को संभल प्रशासन ने बता दिया है हक़ीक़त। वहां पर मेला नहीं लगेगा। जल्द ही बहराइच में सैय्यद सालार गाज़ी की दरगाह और सुल्तानपुर में गाज़ी के पांचों सेनापतियों की दरगाह का भी समय आ रहा है। बड़ी संख्या में नासमझी के चलते इन मजारों को पूजने वाली जनता अब सच जान चुकी है। जल्द ही इनका भी वक़्त आएगा। इस दौरान मंत्री निषाद ने योगी सरकार की तारीफ के जमकर पुल बांधे। कहा कि,सरकार विकास योजनाओं के जरिये गांव गांव तरक्की की दास्तान।लिख रही है।