मुख्यपृष्ठनए समाचारझारखंड के कोयला कारोबारी के गोलीबारी मामले में चार अपराधियों सहित भारी...

झारखंड के कोयला कारोबारी के गोलीबारी मामले में चार अपराधियों सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

अनिल मिश्र/ रांची

झारखंड प्रदेश के बहुचर्चित च कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा के ऊपर हुए फायरिंग मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा के द्वारा बनाई गई एसआईटी ने इस मामले में तीन शूटरों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों के द्वारा ही पिछले दिनों बिपिन मिश्रा पर फायरिंग की गई थी ।इस फायरिंग करने का आदेश भी अमन साहू के द्वारा दिया गया था।इस संबंध में मिले जानकारी के अनुसार इस पूरे वारदात को प्रेम पांडेय के द्वारा अंजाम दिलवाया गया था। प्रेम पांडेय को रांची पुलिस ने दूसरे प्रदेश से गिरफ्तार किया है। वहीं फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।विगत सात मार्च को रांची के बरियातू इलाके में कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर जानलेवा हमला किया गया था। इस हमले में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने विपिन मिश्रा को कार में ही निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग किया था।इस गोलीबारी में विपिन मिश्रा को दो गोलियां लगी थी।विपिन मिश्रा के निजी और सरकारी बॉडीगार्ड ने जब अपराधियों पर जवाबी फायरिंग की तब वह फरार हो गए थे।इस फायरिंग के बाद गैंगस्टर अमन साहू के गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर घटना की जिम्मेदारी भी लिया था।इसी को लेकर रांची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।इसी हत्याकांड के सिलसिले में गत 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची लाने के क्रम में अमन साहू का पलामू में पुलिस मुठभेड़ हुआ था जिसमें अमन साहू मारा गया था ।इस संबंध में बताया जा रहा है कि एक दो दिन में पूरे मामले का खुलासा रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने चंदन कुमार सिन्हा करेंगे।

अन्य समाचार