मुख्यपृष्ठनए समाचारकल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के अनधिकृत शौचालय बनाने वालों पर हो कार्रवाई- रूपेश भोईर

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के अनधिकृत शौचालय बनाने वालों पर हो कार्रवाई- रूपेश भोईर

कल्याण- केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत अभियान योजना के तहत मनपा मुख्यालय के निकास द्वार पर शौचालय बनाए जाने का शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) के विधानसभा सह संगठक रूपेश चंद्रकांत भोईर ने विरोध किया है। इस बारे में भोईर ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में रूपेश भोईर ने कहा है कि मनपा मुख्यालय के निकास द्वार को छोटा कर वहां सार्वजनिक शौचालय बनाने वाले अधिकारियों ने मनपा मुख्यालय के मंजूर नक्शे में अवैध रूप से हेरफेर किया है। जो कि मनपा अधिनियम के अनुसार गलत है। इसलिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एम आर टी पी के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए। साथ ही शौचालय का बाधकाम करने वाले ठेकेदार को काम रोकने का भी आदेश दिया जाए। रूपेश भोईर ने सात दिन के अंदर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई ना किए जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।

अन्य समाचार