मुख्यपृष्ठखेलपैपराजी पर भड़के हिट मैन

पैपराजी पर भड़के हिट मैन

हाल ही में हिटमैन रोहित शर्मा पैपराजी पर भड़क उठे। असल में रोहित शर्मा मालदीव में छुट्टियां मनाने के बाद जब मुंबई एयरपोर्ट पर लौटे तो पैपराजी रोहित की बेटी समायरा की तस्वीरें लेने लगे, जिससे वह नाराज हो गए। एक वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही पैपराजी ने समायरा की तस्वीरें लेनी शुरू कीं तो रोहित ने बेटी को अपने पीछे छिपा लिया और अपनी नाराजगी प्रकट की। अरे सितारों को भी अपने परिवार के साथ थोड़ी सी प्राइवेसी तो चाहिए।

अन्य समाचार