होली में कुछ लोग बदतमीजी करने से बाज नहीं आते। शहनाज गिल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। गिल तैयार होकर हंसी-खुशी होली खेलने निकली थीं। शहनाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सफेद शर्ट में नजर आ रही हैं। तभी एक लंबा-सा आदमी शहनाज गिल के पास आता है और उन्हें गुलाल लगाने की कोशिश करता है। शहनाज गिल भी उसे कुछ नहीं कहती और प्यार से गुलाल लगवाती हैं। हालांकि, ये आदमी रंग लगाने के बहाने लिमिट क्रॉस कर देता है और गुलाल लगाते-लगाते उसके हाथ गाल से नीचे आ जाते हैं। शहनाज गिल की शर्ट में भी रंग चला जाता है और एक्ट्रेस बेहद असहज हो जाती हैं। शहनाज गिल की स्माइल इस हरकत के बाद डर में बदल जाती है। वो घबराहट के साथ पीछे हट जाती हैं।