सामना संवाददाता/ विदिशा
विदिशा जिले के विकास में बाधक बनने वाले नेताओं के कृत्यों को मैं उचित प्लेटफार्म पर उठाऊंगा, चाहे वो कोई भी हो। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता विमल प्रकाश तारण ने सामना से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी व्यक्ति या पार्टी का विरोध करना नहीं, बल्कि जहां शासन – प्रशासन और जनप्रतिनिधि पार्षद, अध्यक्ष, विद्यायक, सांसद, मंत्री कोई ऐसा कृत्य करते हैं, भ्रष्टाचार और पक्षपात को बढ़ावा देते हैं, या तानाशाही रवैया अपनाते हैं, पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हैं या किसी विकास कार्य में अवरोध पैदा करते हैं, तो उनके विरोध में जनता की आवाज को सही प्लेटफार्म पर रखना अपना कर्तव्य समझता हूं। वैसे मैं जनसंघ, जनता पार्टी, भाजपा में पिछले 55 वर्षों से मूल्यों पर आधारित चाल, चरित्र और चेहरे की सुचिता की राजनीति और समाजसेवा कार्य के प्रति ईमानदारी से समर्पित सेवक हूं।
तारण ने कहा कि विदिशा- रायसेन जिले की 67 हजार हेक्टर कृषि भूमि की प्यास बुझाने, ग्रामीण पेयजल समस्या को हल कराने, बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ाने मकोडिया सिचाई परियोजना को मूर्त रूप देने में कुछ कतिपय विध्न सतोषी नेताओं का विकास में रोड़ा बनने का जनता की जनभावना का पुरजोर आवाज उठाना मैं अपना कर्तव्य समझता हूं।