मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिफल-फूल से सजे बाबा जनवारीनाथ, होली उत्सव में शामिल हुए भक्त ...शिवभक्तों...

फल-फूल से सजे बाबा जनवारीनाथ, होली उत्सव में शामिल हुए भक्त …शिवभक्तों ने खेली गुलाल व फूलों की होली

 

सुल्तानपुर। जिले के प्रसिद्ध बाबा जनवारीनाथ धाम में सोमवार भव्य होली उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में बाबा जनवारीनाथ के विग्रह को फल – फूल से सजाया गया था। इस दौरान धाम में पहुँचे शिवभक्तों ने गुलाल व फूलों से खूब होली खेली। साप्ताहिक संध्याकालीन आरती का भी आनन्द लिया। जिसमें खासी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे।
बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान ने संध्याकालीन आरती के दो वर्ष पूरे होने पर सोमवार को बृहद आयोजन किया था। 104 वें सोमवार को बाबा जनवारीनाथ को पांच तरह के फल व फूल से सजाया गया था। संध्याकालीन आरती के प्रधान आचार्य पं रविशंकर शुक्ल ने बताया कि फूलों की 125 माला और गुलाल से होली खेली गई। बाबा जनवारीनाथ के विग्रह पर पुष्पवर्षा व गुलाल का छिड़काव किया गया। बेहद सुरम्य माहौल में भक्त होली खेलें मसाने में …. पर खूब थिरके।
अपरान्ह साढ़े चार बजे मुख्य यजमान व कावड़ निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रहरि ने अपने परिजनों के साथ पूजन शुरू किया। नंदी जी महाराज व गणेश जी महाराज के पूजन के बाद भगवान जनवारीनाथ का दूध, दही, पंचामृत, शक्कर से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद भव्य श्रृंगार में पांच तरह के फल व विभिन्न प्रकार के फूल का उपयोग किया गया था। मौजूद पुरोहितों की टोली में शामिल पं विपिन शुक्ल, पं राहुल तिवारी, पं सौरभ मिश्र, पं अमित तिवारी, पं चन्द्रकेश मिश्र, पं सुधांशु तिवारी, पं आनन्द उपाध्याय ने सस्वर रुद्राष्टक पाठ किया। इसके बाद आसमान से पुष्पवर्षा व गुलाल के छिड़काव का दृश्य देखकर शिवभक्त भाव विभोर हो उठे। बाद में साप्ताहिक शिव आरती का आनन्द लिया गया। मिष्ठान, फल व कचालू के प्रसाद का वितरण भी किया गया। उत्सव में शिवम अग्रहरि, आशीष बरनवाल, शुभम बरनवाल, चेतन, प्रांशु कसौंधन, रणबीर सिंह, नीरज शर्मा, संदीप, सन्तोष सिंह, बृजेश सिंह, प्रमोद मिश्र, गया प्रसाद मिश्र समेत खासी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं।

अन्य समाचार