मुख्यपृष्ठनए समाचारसरकार ने सदन में माना ... ठाणे मनपा के औद्योगिक क्षेत्र में...

सरकार ने सदन में माना … ठाणे मनपा के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ है अतिक्रमण!

जल्द की जाएगी कार्रवाई
सामना संवाददाता / मुंबई
उद्योग राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक ने विधान परिषद में इस बात को स्वीकार किया है कि ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र के टीटीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शील, खर्डी, खान कंपाउंड और महापे रोड पर अवैध निर्माण किए गए हैं। इन अवैध निर्माणों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। मंत्री नाईक विधायक धीरज लिंगडे आदि सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
मंत्री नाईक ने बताया कि टीटीसी औद्योगिक क्षेत्र में पहले भी दो बार अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की जा चुकी है। हालांकि, वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण कम है, लेकिन ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में अवैध इमारतों का निर्माण हुआ है। इस मुद्दे के समाधान के लिए भूमि अभिलेख कार्यालय से सीमा निर्धारण (मोजणी) का अनुरोध किया गया है। सीमाएं निर्धारित होते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा महानगरपालिका को भी इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे।

अन्य समाचार