नजर ना लगे

गाहे-बगाहे पिता पंकज त्रिपाठी के साथ किसी पार्टी अथवा इवेंट में नजर आनेवाली आशी त्रिपाठी इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। म्यूजिक वीडियो ‘रंग डारो’ से एक्टिंग में डेब्यू करनेवाली आशी खूबसूरती और सादगी के मामले में श्रद्धा कपूर की झेरॉक्स कॉपी हैं। ‘रंग डारो’ में आशी की खूबसूरती और सादगी को देख जहां लोग उनके कायल हुए हैं, वहीं उनके पिता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ‘आशी को स्क्रीन पर देखना मेरे और मृदुला के लिए गर्व की बात है और यह भावुक करनेवाला पल था। वह हमेशा से परफॉर्मिंग आर्ट्स को लेकर जुनूनी रही है और पहले ही प्रोजेक्ट में उसकी सहज अभिव्यक्ति देखना हमारे लिए बेहद खास था। अगर यह उसकी पहली शुरुआत है, तो मुझे उसके आगे के सफर का बेसब्री से इंतजार रहेगा।’ वहीं दूसरी ओर ‘रंग डारो’ गाने में आशी की खूबसूरती और परफॉर्मेंस को देख एक यूजर ने लिखा, ‘ये कितनी खूबसूरत हैं, नजर ना लगे।’ दूसरे ने लिखा, ‘पिता की तरह ही सादगी को पसंद करनेवाली लगती है। इसी में इसकी खूबसूरती है।’

अन्य समाचार