सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी -2024-25 का पुरस्कार वितरण समारोह रंग शारदा होटल, बांद्रा -श्चिम, मुंबई में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के सांस्कृतिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार थे। इस अवसर पर अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ शीतला दुबे, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू लोढ़ा, पूर्व राज्यमंत्री और मुंबई भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र, अकादमी सदस्य डॉ सुधाकर मिश्र व विमल मिश्र आदि मंच पर थे।
इस अवसर पर मुझे, मेरी पुस्तक चिंतन के विविध आयाम के लिए अकादमी का आलोचना विधा का आचार्य नन्द दुलारे बाजपेई पुरस्कार (स्वर्ण) से सम्मानित किया गया जिसमें शाल, प्रस्तति पत्र, स्मृति चिह्न और ७५,००० रुपए की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। सभागार खचाखच भरा था कार्यक्रम की कुछ झलकियां।