मुख्यपृष्ठखेलहोली खेलना गुनाह नहीं

होली खेलना गुनाह नहीं

हाल ही में मीडिया में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने का मामला खूब चर्चा का विषय बना था। शमी की बेटी खेलने पर एक मौलाना ने इसे गुनाह तक बता डाला। अब शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बेटी के होली खेलने को लेकर हुई आलोचनाओं पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने कहा है, ‘बेटी ने कोई गुनाह नहीं किया।’ उन्होंने कहा, ‘ये मौलाना २०१८ में कहां थे? जब शमी के खिलाफ सबूत लाई, जब मेरे शौहर ने मेरी इज्जत लुटवाई, मुझपर हमला कराया…तब कोई मौलाना-आलिम क्यों नहीं आया?’

अन्य समाचार