मुख्यपृष्ठखेलस्काई के हाथ मुंबई इंडियंस की कमान

स्काई के हाथ मुंबई इंडियंस की कमान

आईपीएल का आगाज २२ मार्च को कोलकाता में होगा, जबकि फाइनल मुकाबला २५ मई को खेला जाएगा। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। आईपीएल के आगाज से ठीक पहले मुंबई इंडियंस प्रâेंचाइजी ने अपने ओपनिंग मैच के लिए नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। उन्होंने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कमान सौंप दी है। मुंबई को अपना पहला मुकाबला २३ मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला चेन्नई में ही होगा। इस मैच में पंड्या नहीं उतरेंगे। उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। दरअसल, पंड्या पर यह बैन पिछले सीजन में ही स्लो ओवर रेट के कारण लगा था। इसे इस सीजन के मुंबई टीम के पहले मैच में लागू किया गया है। हालांकि, अगले मुकाबले से पंड्या एक बार फिर टीम की कमान संभाल लेंगे। सूर्या को कप्तानी सौंपने की यह जानकारी खुद पंड्या ने ही दी है।

अन्य समाचार