मुख्यपृष्ठनए समाचारखूनी बना पालतू कुत्ता : जर्मन शेफर्ड ने ९१ साल की मालकिन...

खूनी बना पालतू कुत्ता : जर्मन शेफर्ड ने ९१ साल की मालकिन को नोच-नोचकर मार डाला!

कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पालतू कुत्ते ने अपनी ९१ साल की मालकिन को नोच-नोचकर मार डाला। करीब २ घंटे तक वृद्धा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी रही। पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने पालतू कुत्ते को कब्जे में लिया है। यह घटना कल्याणपुर के विकास नगर में १४ मार्च को हुई थी।
दरअसल, विकास नगर के बीमा चौराहे के पास ९१ साल की वृद्ध मोहिनी त्रिवेदी अपनी बहू किरण और पोते धीर प्रशांत त्रिवेदी के साथ रहती थीं। पोते ने घर में जर्मन शेफर्ड पाल रखा था। कुत्ते ने जिस दिन मालकिन पर हमला किया था, उस दिन पोता और बहू फ्रैक्चर होने की वजह से वृद्धा को बचा नहीं सके। एक दिन जब वृद्धा किसी काम से आंगन की तरफ आर्इं तो कुत्ते ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। इस पर, वृद्धा ने उसको डंडे से मार दिया तो कुत्ता खूंखार हो गया। कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और चेहरे, गर्दन, पेट व शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला। बहू और पोते ने जब कुत्ते को देखा तो वह चिल्लाने लगे, जिस पर आसपास मौजूद पड़ोसी आए और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने कुत्ते को कब्जे में लिया। वहीं, पुलिस वृद्धा को हैलट अस्पताल लेकर गई, जहां उनकी मौत हो गई।

अन्य समाचार