फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में जान फूंक देनेवाले विकी कौशल ने जहां अपने अभिनय से बच्चों से लेकर बूढ़ों तक में एक जोश भर दिया, वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा नागपुर में हुए दंगों के तार फिल्म ‘छावा’ से जोड़ते ही विकी के फैंस ने विकी का सपोर्ट करते हुए कहा कि इन दंगों के लिए विकी कौशल को दोष देना गलत है क्योंकि कलाकार का काम फिल्मों में काम करना है, न कि दंगे करवाना। नागपुर में औरंगजेब की क्रब को लेकर हुए विवाद के बाद भड़की हिंसा के लिए देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म ‘छावा’ को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘छावा’ ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़का दिया और इसी वजह से हिंसा हुई है। देवेंद्र फडणवीस के इस बयान को सुनने के बाद जब कुछ यूजर्स ने विकी को निशाने पर लिया तो विकी के फैंस ने लिखा, ‘नागपुर हिंसा के लिए विकी कौशल को दोषी ठहराना बहुत गलत है। ‘छावा’ एक फिल्म है और इसमें विकी कौशल ने एक किरदार निभाया है। मेकर्स ने औरंगजेब की क्रूरता को दिखाया है। अब इस देश में कुछ लोगों के लिए औरंगजेब महान बन गया है।’