मुख्यपृष्ठखेलकिलकारी अंतर प्रमंडलीय कराटे चैंपियनशिप-बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन...बिहार के...

किलकारी अंतर प्रमंडलीय कराटे चैंपियनशिप-बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन…बिहार के नौ प्रमंडलों से जुड़ेंगे कराटे के खिलाड़ी

अनिल मिश्र / पटना

बिहार प्रदेश के बाल भवन किलकारी गया में 22 मार्च एवं 23 मार्च 2025 को किलकारी अंतर प्रमंडलीय कराटे चैंपियनशिप का प्रतियोगिता किया जा रहा है, जिसमें बिहार के नौ प्रमंडल के किलकारी के कराटे सीखने वाले बच्चे एवं बच्चियां भाग ले रही हैं, जिसमें लगभग 250 से 300 बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। गया के कई निजी विद्यालय में चल रहे कराटे के प्रशिक्षण वाले बच्चे भी भाग ले रहे हैं। दिन शनिवार को समय सुबह 8 से 10 बजे तक लड़कों का बेल्ट टेस्ट का प्रतियोगिता होगा एवं 11 बजे से कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता लड़कों का होगा। इस दिन सिर्फ लड़कों का प्रतियोगिता रखी गई है। अगले दिन रविवार 23 मार्च को बालिका वर्ग में 8 से 10 बजे सुबह तक बेल्ट टेस्ट का प्रतियोगिता होगा। उसके बाद 11 बजे सुबह से कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता होगी। इस अवसर पर एक्सपर्ट के रूप में सिहान गौरव मिगलानी ऑल इंडिया चीफ एग्जामिनर एंड चीफ टेक्निकल डायरेक्टर ऑल इंडिया स्पोर्ट्स गुजरियों कराटे फैट्रेशन ब्लैक बेल्ट जापान से आ रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में राकेश सिन्हा भूत पूर्व डीएसपी खुफिया विभाग, गोपाल गुप्ता एवं राजेंद्र कुमार खेल प्रशिक्षक गया, मुन्ना कुमार खेल प्रशिक्षक एवं अन्य जिला प्रशासन के लोग मौजूद रहेंगे। बिहार बाल भवन के बच्चे 22 मार्च को उद्घाटन के दिन शनिवार को संगीत विधा से मंगलाचरण एवं स्वागत एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति साथ ही नृत्य के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।
सभी आए हुए प्रतिभागियों एवं अतिथियों के लिए आवासन एवं अल्पाहार की व्यवस्था बिहार बाल भवन किलकार की ओर से की गई की गई है। इस कराटे चैंपियनशिप एवं बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता की सफलता के लिए किलकारी परिवार यानी सभी प्रशिक्षक बाल सहयोगी एवं कर्मी तन मन से लगे हुए हैं। किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभवी सिन्हा, सहायक लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी, प्रमंडल रिसोर्स पर्सन मो. महमूद के दिशा निर्देश में किया जा रहा है। बिहार बाल भवन किलकारी में 8 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।

अन्य समाचार