मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिवसई में सीआईएसएफ कोस्टल साइक्लोथॉन टीम का स्वागत...वसई ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन...

वसई में सीआईएसएफ कोस्टल साइक्लोथॉन टीम का स्वागत…वसई ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन का स्वागत हुआ

सामना संवाददाता / वसई

गुजरात के कच्छ के लखपत किले से 7 मार्च को शुरू हुई केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन बुधवार शाम 6 बजे वसई पहुंची। वसई फाटा में पेल्हार पुलिस स्टेशन द्वारा साइक्लोथॉन टीम का स्वागत किया गया। दो साइकिल टीमों ने इस रैली की शुरुआत पश्चिमी तट पर गुजरात के लखपत किले और पूर्वी तट पर पश्चिम बंगाल के बक्खाली से की है। तटीय सुरक्षा और भारत की आर्थिक समृद्धि की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना। तटीय सुरक्षा के बारे में स्थानीय मछली पकड़ने वाले समुदायों को संवेदनशील बनाना और उन्हें सुरक्षा एजेंसियों के साथ जोड़ना। इस साइक्लोथॉन में 14 महिलाओं सहित कुल 125 सीआईएसएफ कर्मियों ने भाग लिया है।
साइकिल चालक भारत के तटीय क्षेत्रों से होकर यात्रा करेंगे, जिनमें सूरत, मुंबई, गोवा, मंगलुरु, कोच्चि, हल्दिया, कोणार्क, पारादीप, विशाखापत्तनम, चेन्नई, पुडुचेरी जैसे शहर शामिल हैं। रैली के समापन के लिए दोनों टीमें 1 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद स्मारक पर जुटेंगी।
कैप्टन गोपाल देवांग (अर्जुन पुरस्कार), मीरा-भायंदर, वसई-विरार शहर पुलिस आयुक्तालय के अतिरिक्त आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे, डीसीपी जयंत बाजबले, पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र वनकोटी, संजय हजारे, वसई तालुका उपविभागीय अधिकारी शेखर घाडगे, शेखर मांडे, डॉ. कमांडेंट राजेश कुमार, कमांडेंट राजेश कुमार आर्य, (ओएनजीसी मुंबई), डिप्टी कमांडेंट विभु एस प्रतिहार, सहायक कमांडेंट साई नायक, राम मारुति कुंडल आदि उपस्थित थे।
साइक्लोथॉन 9 राज्यों से होकर कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद स्मारक तक पहुंचेगा। इस अभियान में 14 महिलाओं सहित सौ से अधिक साइकिल चालक भाग ले रहे हैं।
यह भारत के समुद्र तट की दूरी तय करने वाला एक महत्वाकांक्षी साइकिल अभियान है। यह कार्यक्रम लचीलेपन की परीक्षा है और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय आर्थिक विकास में तटीय संरक्षण के महत्व पर तटीय समुदायों को शामिल करना है।

अन्य समाचार