मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति23 मार्च को मुलुंड में होगा होली मिलन समारोह 2025

23 मार्च को मुलुंड में होगा होली मिलन समारोह 2025

हिंदी सामाजिक संस्था की तैयारियों को लेकर की अंतिम बैठक सम्पन्न

सामना संवाददाता / मुलुंड
हिंदी सामाजिक संस्था (रजि.) द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन 23 मार्च 2025 को लायंस क्लब ग्राउंड, मुलुंड पश्चिम में शाम ५.३० से शुरू होकर १० बजे तक चलेगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देने के लिए संस्था की महत्वपूर्ण बैठक क्रिस्टल हॉल, जवाहर टॉकीज मुलुंड पश्चिम में संपन्न हुई, बैठक के बाद सभी ने मिलकर इंटरनेशल ख्याती प्राप्त व्यंजन लिट्टी चोखा का लुफ्त उठाया। जिसमें आयोजन समिति, निवेदक समिति और प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की संचालन संस्था के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने की।

अपने व्यक्तव्य में संस्था के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने कहा, “होली मिलन सिर्फ रंगों और उमंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और भाईचारे को मजबूत करने का एक माध्यम है। हमारा उद्देश्य हिंदी भाषी समाज की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। इस आयोजन के जरिए हम अपनी सामाजिक एकता को और मजबूती देंगे और अपनी सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएंगे।”

संस्थापक संतोष तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “हम सबको मिलकर इसे भव्य और ऐतिहासिक बनाना है, ताकि समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश जाए।”

कार्यक्रम को भव्य बनाने की योजना

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए समाज के प्रमुख कलाकारों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर सा रे गा मा पा रंग पुरवइया विजेता सुजीत गौतम, छोटे खेसारी दीपक सुहाना, सुप्रसिद्ध गायिका प्रियंका मिश्रा और प्रसिद्ध गायक सुशील मिश्रा मासूम अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे, जो कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप से और भी समृद्ध बनाएंगी।

समाज की भागीदारी से बनेगा ऐतिहासिक आयोजन

बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का संकल्प लिया। सभी ने मिलकर एक स्वर में कहा, “एक रहेंगे, साथ रहेंगे”, जिससे समाज की एकता और भाईचारे को मजबूती के साथ हमारा खोया हुआ सम्मान पुनः मिलेगा ।

सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति

बैठक में एड. संतोष दुबे, विजय सिंह, अनिल शुक्ला, मनीष तिवारी, आर.डी. यादव, डॉ. बाबूलाल सिंह, दयाशंकर सिंह,मनीष पाठक, संजय शर्मा,अमित पाल, सौरभ गुप्ता, अखिलेश सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी ने तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन दिया ।महिला विंग से कविता सिंह बबिता गुप्ता सहित अन्य महिलाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए समाज की महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया।

कार्यक्रम स्थल और समय

कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब ग्राउंड, मुलुंड पश्चिम में तारीख: 23 मार्च 2025 समय: शाम ५.३० बजे से १० तक चलेगा । आयोजन समिति ने सभी सक्रिय सदस्यों और समाज के लोगों से समय पर पहुंचने और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है।

समाज के लिए संदेश

संस्था के पदाधिकारियों ने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर सामाजिक एकता, प्रेम और भाईचारे को मजबूत करें। इस आयोजन से समाज को एक नई पहचान मिलेगी और यह एक सशक्त और संगठित समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

अन्य समाचार