मुख्यपृष्ठनए समाचारओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एलान...कहा-संभल में नहीं लगने...

ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एलान…कहा-संभल में नहीं लगने देंगे गाजी मियां का मेला,बल्कि लगाया जाएगा सुहेलदेव राजभर के नाम पर मेला

उमेश गुप्ता / वाराणसी

संभल में सैयद सालार मसूद गाजी के मेले को लेकर सियासत तेज हो गई है। संभल सीओ द्वारा रोक के बाद अब कैबिनेट मिनिस्टर ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ हो जाए संभल में गाजी मियां का मेला नहीं लगने देंगे। जिन लोगों का देश में कोई योगदान नहीं उनका महिमामंडन क्यों ? वहीं उन्होंने आगे कहा कि सुहेलदेव राजभर पार्टी 10 जून को पूरे प्रदेश में सुहेलदेव राजभर के नाम पर मेला लगाया जाएगा। सबसे बड़ा मेला बहराइच में होगा।
कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर रविवार को वाराणसी में थे। अरविंद राजभर ने यहां सुहेलदेव पार्टी के यूथ विंग के सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संभल में किसी भी हाल में हम गाजी मियां का मेला नहीं लगने देंगे। आप को मेला लगाना है; सर सैयद अहमद खां, अशफाक उल्लाह खां, एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद के नाम पर मेला लगाइए। हम भी साथ देंगे। लेकिन वो लोग जिनका देश के लिए कोई योगदान नहीं है। उनका मेला क्यों?
अरविंद राजभर ने वाराणसी से एलान किया कि आने वाली 10 जून को पूरे प्रदेश में चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव राजभर के नाम पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ा मेला बहराइच में लगाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री और अन्य लोगों से चर्चा हो चुकी है। इसमें बहराइच में बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा, जिसमें सीएम के आने की भी गुंजाइश है।

अन्य समाचार