मुख्यपृष्ठनए समाचारवसई-विरार मनपा का निर्माणाधीन मजीठिया नाट्यगृह पिछले कई सालों से विलंबित

वसई-विरार मनपा का निर्माणाधीन मजीठिया नाट्यगृह पिछले कई सालों से विलंबित

राधेश्याम सिंह / विरार

वसई-विरार महानगरपालिका के वार्ड समिति ‘डी’ के अंतर्गत निर्माणाधीन मजीठिया नाट्यगृह पिछले चार वर्षों से अपने उद्घाटन के लिए इंतजार कर रहा है। निर्माण विभाग की लापरवाही और असावधानी के कारण ही इस थिएटर का काम कई सालों से विलंबित हुआ है। हालांकि, निर्माण विभाग ने अब खुलासा किया है कि इस नाट्यगृह का काम पूरी तरह से इसलिए पूरा नहीं हो सका क्योंकि स्वीकृत बजट में साउंड सिस्टम, सेंट्रल एसी और अग्निशामक प्रणाली के निर्माण के लिए आवश्यक मदों को शामिल नहीं किया गया। वसई-विरार शहर के दर्शकों को मनोरंजन से वंचित होना पड़ रहा है। वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र के वार्ड समिति ‘डी’ के अंतर्गत मजीठिया नाट्यगृह के काम का ठेका (संकल्प क्रमांक 239) दिनांक 17 जून 2021 को स्वीकृत किया गया था। तब से इस थिएटर का काम पूरा नहीं हो पाया है। कोविड संक्रमण काल में इस काम में हुई देरी के कारण महानगरपालिका के खिलाफ मानवाधिकार न्यायालय में स्वप्रेरणा से (प्रकरण क्रमांक 2700/13/30/2023) दावा भी दायर किया गया था। इस दावे में न्यायाधीश ने मजीठिया नाट्यगृह का काम जल्द से जल्द पूरा करने, इसे जनता को समर्पित करने और एक महीने के भीतर अदालत में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। इस बीच, मनपा निर्माण विभाग ने पाया कि थिएटर के मूल बजट में साउंड सिस्टम, सेंट्रल एसी और अग्निशामक प्रणाली के निर्माण के लिए आवश्यक मदों को स्वीकृत बजट में शामिल नहीं किया गया था। आयुक्त और प्रशासक ने संकल्प संख्या 264 दिनांक 11 दिसंबर 2022 के तहत इस थिएटर के आंतरिक डिजाइन के निर्माण के लिए फिर से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी थी।यह कार्य इस तिथि से 180 दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद थी। साउंड सिस्टम, सेंट्रल एसी और अग्निशामक प्रणाली के काम के लिए मनपा 3 करोड़ 69 लाख 93 हजार 199 रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा इस नाट्यगृह की मूल लागत 5 करोड़ 71 लाख, 19 हजार 533 रुपए है। फिलहाल, विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मनपा में फंड की कमी के कारण यह काम रुका हुआ है, इसके कारण यह काम और भी विलंबित होता जा रहा है और वसई-विरार शहर के शौकीन दर्शकों को नाटक और अन्य मनोरंजन का आनंद लेने से वंचित होना पड़ रहा है। इस बीच वसई-विरार महानगरपालिका स्थायी समिति के पूर्व सदस्य शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के सक्रिय कार्यकर्ता किशोर नाना पाटील ने मांग की है कि नाट्यगृह का काम तुरंत पूरा किया जाए और इसका उद्घाटन किया जाए। इस संबंध में उन्होंने बताया है कि आयुक्त अनिल कुमार पवार और निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यकारी अभियंता प्रकाश साटम से मुलाकात कर उन्हें इस मांग का ज्ञापन दिए हैं। मनपा के प्रभारी कार्यकारी अभियंता प्रकाश साटम ने कहा कि इस नाट्यगृह का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि 1 मई तक इस नाट्यगृह का उद्घाटन किया जाएगा। किशोर नाना पाटील (पूर्व सदस्य, स्थायी समिति तथा शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के उपजिल्हाप्रमुख ने कहा कि वसई-विरार शहर में रंगमंच और संगीत के क्षेत्र की कई नामचीन हस्तियां निवास करती हैं। शहर में कई रंगमंच प्रेमी भी हैं, लेकिन वसई-विरार शहर में कोई रंगमंच न होने के कारण उन्हें मनोरंजन के लिए मुंबई के रंगमंचों में जाना पड़ता है। अगर मजीठिया रंगमंच का काम शुरू हो जाता है तो दर्शकों को अपने ही शहर में यह आनंद मिल सकेगा। इसलिए उम्मीद है कि इस रंगमंच का काम जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा। इस संबंध में हमारा प्रतिनिधिमंडल मनपा के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।

अन्य समाचार