सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण के मोहने क्षेत्र के गालेगांव धम्मदीप नगर में एक अल्पवयस्क लड़की के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले चार आरोपियों पर पॉक्सो और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर कल्याण तालुका पुलिस ने यश भामरे, शनि भामरे, बबन खाटेघरे और नितेश खारीक के खिलाफ कार्रवाई की है। सभी आरोपी फरार हैं, और उनकी खोजबीन जारी है। ठाणे ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक शिंदे इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
इलाके में बढ़ती अपराध प्रवृत्तियों को देखते हुए स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गालेगांव में चल रही अवैध गांवठी शराब की बिक्री और जुए के अड्डों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इन अवैध गतिविधियों के चलते अपराध बढ़ रहे हैं और युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रही है। पुलिस ने इन प्रवृत्तियों पर नियंत्रण नहीं किया, तो ऐसी घटनाएं और बढ़ सकती हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।