मुख्यपृष्ठअपराधमांडवी प्रादेशिक वन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय दिवस पर चलाया जनजागरण अभियान

मांडवी प्रादेशिक वन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय दिवस पर चलाया जनजागरण अभियान

राधेश्याम सिंह / वसई

मांडवी प्रादेशिक वन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर वन और वन्यजीव संरक्षण को लेकर जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में विभिन्न विद्यालयों में छात्रों को जंगल, पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को लेकर जागरूक किया गया। मांडवी वनक्षेत्रपाल रीता वैद्य के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को वन संवर्धन, संरक्षण और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छ हवा, वर्षा और प्राणवायु का मुख्य स्रोत जंगल हैं, इसलिए वृक्षारोपण और उनका संरक्षण करना बहुत ही आवश्यक है।
वहीं वसई फाटा स्थित तुंगारेश्वर अकैडमी में माजिवली वनपाल अविनाश सरगर ने छात्रों को वन विभाग में प्रशासनिक सेवाओं में शामिल होने के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आईएएस और आईपीएस अधिकारी होते हैं, उसी प्रकार वन विभाग में आईएफएस (भारतीय वन सेवा) अधिकारी बनने का अवसर भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने की अपील करते हुए कहा कि औद्योगिक क्रांति के इस दौर में स्वच्छ हवा और पानी के लिए वृक्षारोपण बेहद जरूरी है। इस अवसर पर वनपाल शिरवली राकेश जागले, सिंधू राठौड़, ईश्वरी केंद्रे, आशीष भोरे और पागे सहित अन्य वन अधिकारियों ने भी छात्रों को पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम के अंत में विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

अन्य समाचार