मुख्यपृष्ठनए समाचारउल्हास नदी में फिर दो युवकों की मौत...नदी पर बनाये गए बांध...

उल्हास नदी में फिर दो युवकों की मौत…नदी पर बनाये गए बांध पर सुरक्षा पहरा बैठाने की उठ रही हैं मांग

 सामना संवाददाता / अंबरनाथ

अभी हाल ही मे वंगनी, उल्हासनगर, बदलापुर मे होली के बाद रंग को धोने के लिए उल्हास नदी में गए सात लोगों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसमें बदलापुर के चार दसवीं के छात्र जो एक ही जगह रहते थे। उस घटना से सबक न लेते हुए शनिवार को फिर से युवकों की डूबने से मौत हो गई, जिन्हें अग्निशमन दल के लोगों ने साढ़े पांच बजे मृत अवस्था मे पानी से बाहर निकाले।
अंबरनाथ अग्निशमन विभाग के प्रमुख भागवत सोनावने ने बताया कि शनिवार की दोपहर ढाई बजे अंबरनाथ शांति सागर के पीछे उल्हास नदी में दो लोगों के डूबने का काल आया। तुरंत घटनास्थल पर जवान पहुंच कर खोजबीन शुरू किए। साढ़े पांच बजे दोनों युवको का मृत शरीर बाहर निकाला गया। मृतक युवक का नाम विवेक विमल तिवारी (18), दूसरा विनय हरी शहा ( 17) है, जो पवई हिरनंदानी, आयटी पार्क, घाटकोपर, मुंबई के निवासी हैं।

अन्य समाचार