मुख्यपृष्ठग्लैमरअभिनेत्री रिद्धिमा पै की वीडियो फिल्म 'मुझपे तेरा फितूर' को मिला लाखों...

अभिनेत्री रिद्धिमा पै की वीडियो फिल्म ‘मुझपे तेरा फितूर’ को मिला लाखों का प्यार

सामना संवाददाता / मुंबई

फिल्म जगत की प्रसिद्ध नृत्य निर्देशक शबीना खान के निर्देशन में बनी डेब्यू म्यूजिक वीडियो फिल्म ‘मुझपे तेरा फितूर’ रिलीज होते ही लोगों के दिलों में छा गई है। आरडीसी मेलोडीज चैनल द्वारा रिलीज की गई अभिनेत्री रिद्धिमा पै की यह पहली फिल्म है। बाॅलीवुड की सुपरहिट गीत गायिका मधुश्री की आवाज में गाए गए गीतों को खूब सराहा जा रहा है। निर्माता प्रिया तलवार की इस फिल्म का राजस्थान बीकानेर के रेतीले टीलों तथा बृज गज केसरी महल में फिल्माया गया है। इंडस्ट्री की शानदार गायिका मधुश्री के साथ काम करने पर रिद्धिमा ने गर्व जताया है। रिद्धिमा पै के खूब सूरत लुक तथा रोमांटिक सीन तथा मधुर गीत को लाखों व्यूज मिल रहें हैं। फिल्मी परिपेक्ष्य में पली, बढ़ी रिद्धिमा को बचपन से ही अभिनय का शौक था। मिस इंडिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रह चुकी रिद्धिमा बहुत सी कामर्शियल विज्ञापनों के लिए काम कर चुकी हैं।

कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित शार्ट फिल्म सिंड्रेला में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा हुई थी। सौरभ सचदेवा अभिनय स्कूल से अभिनय का प्रशिक्षण एवं शकूर सर से डांस का प्रशिक्षण लेने वाली कला की पुजारन रिद्धिमा अपने अभिनय में कोई कसर नहीं छोड़ती। मुंबई में संपन्न हुए लांचिंग कार्यक्रम में रिद्धिमा पै, गायिका मधुश्री, निर्माता प्रिया तलवार, सिद्धांत माधव, आरसीडी मेलोडी चैनल के दुर्गाराम, हिंदी व तमिल वर्जन में वाइस देने वाले मंदार सबनीस, रौबी बादल, मानसी दोवहल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिद्धिमा ने केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्माता प्रिया तलवार ने अपने गुरु गुल साहब को याद कर कहा कि यह उनका ही आशीर्वाद है जिससे यह सांग इतना बढ़िया बन सका। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसका तमिल वर्जन दर्शकों को देखने सुनने को मिलेगा।

अन्य समाचार