– कामरा प्रकरण को लेकर हास्य कलाकार ने कसा मोदी सरकार पर तंज
– कुणाल कामरा के समर्थन में खड़े हुए हास्य कलाकार
रमेश ठाकुर/ नई दिल्ली
एकनाथ शिंदे पर व्यंगात्मक टिप्पणी को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है।आरोपी स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है। एफआईआर पूरी तरह राजनीतिक दबाव के चलते हुई। इसलिए पूरा देश कुणाल कामरा के पक्ष में खड़ा हो गया है। सभी कॉमेडियन भी कुणाल के समर्थन में एकसुर में बोल रहे हैं कि कुणाल ने जो कहा वह उनके हास्य पेशे का हिस्सा है। इसी कड़ी में देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजीव निगम भी कूद पड़े हैं, उन्होंने तंज कसते हुए केंद्र सरकार को सलाह दी है ‘एक राष्ट्र एक कॉमेडियन’ की व्यवस्था कर देनी चाहिए। दिल्ली के हास्य कविता लेखक पवन कसाना ने कहा आज के नेता अपनी जरा भी आलोचना नहीं सुन पाते,भनभना जाते हैं।जबकि, एक समय में हमारे साथी व्यंगकार नेताओं की मौजूदगी में उनकी नकल करते थे और वह खुद ठहाके लगाते थे।
मालूम हो, जब से ये प्रकरण हुआ है, लोग सोशल मीडिया पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे कद्दावर राजनेताओं की नकल वाले हास्य वीडियो शेयर कर एकनाथ शिंदे मामले से तुलना कर रहे हैं। लोग उन्हें वीडियो के जरिए बताना चाह रहे हैं कि देखिए पहले किस कदर नेताओं का मज़ाक उड़ाया जाता था, तब कोई नाराज नहीं होता था। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ के आरोप में शिंदे गुट के करीब 40 हुड़दंग मचाने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण में महायुति सरकार के अलावा उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और भाजपा की भी पूरे देश में जमकर आलोचनाए हो रही हैं।