मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ
संभल में होली से पहले 10 मार्च को बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव को जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई थी। संभल पुलिस ने बीजेपी नेता की हत्या का खुलासा किया है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या चुनावी रंजिश में की गई थी। इसके पीछे ब्लॉक प्रमुख का हाथ था। संभल पुलिस ने बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के आरोप में जुनाबईं विकास खंड के मौजूदा ब्लाक प्रमुख समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों में स्वास्थ्य विभाग का फार्मासिस्ट भी शामिल है।
बता दें कि संभल के दबथरा हिमाचल में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की 10 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने जहरीला इंजेक्शन लगा दिया था। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बीजेपी नेता को मृत घोषित कर दिया था। संभल में बीजेपी के जुझारू यादव नेता की हत्या की गूंज मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गयी। पुलिस ने जांच शुरू की तो जुनावई के ब्लाक प्रमुख रवि यादव और उनके पिता महेश यादव का हाथ सामने आया। इस संदर्भ में संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हत्या की साजिश तीन महीने पहले ही कर ली गई थी। हत्या को अंजाम देने के लिए ब्लाक प्रमुख रवि यादव द्वारा हिस्ट्रीशीटर धर्मवीर उर्फ धम्मा को पांच लाख रुपए की सुपारी दी गई।
संभल पुलिस के मुताबिक, महेश यादव ने 19 नवंबर 2024 को बरेली की सेंट्रल जेल में जाकर धर्मवीर उर्फ धम्मा से मुलाकात कर बीजेपी नेता की हत्या की योजना बनाई थी। इतना ही नहीं महेश यादव और रवि यादव ने हिस्ट्रीशीटर को जेल से बाहर निकलवाया। जेल से बाहर आने के बाद धर्मवीर ने बीजेपी नेता गुलफाम के करीबी उनके ही गांव के बाबूराम फौजी के संपर्क में आ गया। बाबूराम फौजी के जरिए धम्मा बीजेपी नेता के करीब आ गया। 10 मार्च को जब गुलफाम यादव अपने घर पर थे तो धर्मवीर और नेमपाल उनके घर पहुंचे और एक ने बीजेपी नेता को पकड़ लिया, दूसरे ने पेट में इंजेक्शन लगा दिया। इस पूरी घटना के दौरान मुकेश बाहर खड़ा था।
पूछताछ में पता चला कि हत्या को साइलेंट किलिंग बनाने के लिए फार्मासिस्ट की मदद से विशेष तरह का इंजेक्शन इस्तेमाल किया गया था। विधौती फाजलपुर के विकास कुमार ने इंजेक्शन उपलब्ध कराया था। इसे रामनिवास उर्फ नारद ने बसला की मढ़ैया से लाया था, जिसे बिलारी मुरादाबाद के एक मेडिकल स्टोर से खरीदा गया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में ब्लाक प्रमुख रवि यादव, उनके पिता महेश यादव, मुकेश यादव, विकास यादव, रामनिवास उर्फ नारद और सोरों नगर पंचायत अध्यक्ष पति सुधीर कुमार उर्फ पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है।