अनिल मिश्र / पटना
बिहार प्रदेश के धार्मिक नगरी गया शहर के दक्षिणी भाग में गोदावरी मुहल्ला स्थित मध्य- दक्षिण बिहार के एक मात्र संक्रमण (कॉलरा, टेटनस) अस्पताल को प्रभावती अस्पताल गया में स्थानांतरित कर इसके पांच बीघा के वृहद परिसर में विगत पांच वर्षों पूर्व से तीर्थ यात्री निवास, धर्मशाला तथा पार्क निर्माण कराने की घोषणा के बाद विगत दो महीने से शुरू हुए निर्माण कार्य की धीमी गति पर रोष व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन, भवन निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, संवेदक आदि से काम मे तीव्रता लाने की मांग की है।
इस संबंध में मांग करने वालों में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, बाबूलाल प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, सह संयोजक दामोदर गोस्वामी, सकलदेव चंद्रवनशी, विद्या शर्मा, विपिन बिहारी सिन्हा, लक्ष्मी नारायण मर्मज्ञ दीपू लाल भैया, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड तीन के अध्यक्ष धीरज वर्मा , बी एस पांडेय, गाजो लाल पाठक, पंडित गोपाल सेन आदि ने कहा कि अति प्राचीन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला मोक्ष एवं ज्ञान की गया में प्रतिवर्ष लाखों, लाख की संख्या में देश, विदेश से लोग पिंडदान करने एवं बोधगया दर्शन करने आते हैं, जिनके ठहरने की सुविधा को एकीकृत करने के उदेश्य से बिहार सरकार द्वारा पांच वर्षों पूर्व इसमे तीर्थयात्री निवास, धर्मशाला तथा पार्क का निर्माण कार्य विगत दो महीने से बेहद धीमी गति में होने से गयावासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।