मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना की शाखा में आमरण अनशन...वरिष्ठ पदाधिकारी नाराज

शिवसेना की शाखा में आमरण अनशन…वरिष्ठ पदाधिकारी नाराज

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण-पूर्व के तीसगांव स्थित शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की शाखा में उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ की ओर से एक भवन निर्माता के खिलाफ आमरण अनशन शुरू किया गया है। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस कदम पर नाराजगी जताई है। शिवसेना के कल्याण-पूर्व विधानसभा प्रमुख नारायण पाटील ने इसे पार्टी परंपरा के खिलाफ बताया और कहा कि शिवसेना सड़क पर उतरकर आक्रामक आंदोलन करने के लिए जानी जाती है, न कि शाखा कार्यालय में बैठकर उपोषण करने के लिए।
इस घटनाक्रम पर उपशहर संघटक शांताराम डिगे ने भी चिंता जताई और स्पष्ट किया कि शाखा संगठनात्मक कार्यों के लिए होती है, आंदोलन के लिए नहीं। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की गई है। दूसरी ओर उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शाखा में ही आंदोलन जारी रखे हुए हैं, लेकिन वरिष्ठों को इसकी जानकारी नहीं होने से शिवसैनिकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कुछ शिवसैनिकों ने सुझाव दिया कि अगर तहसील या मनपा कार्यालय के सामने आंदोलन किया जाता, तो जनता में भी सही संदेश जाता।
इस बैठक में आत्माराम डिघे, अप्पा आतकरे, विलास तुरकने, प्रमोद गायकवाड, बाला जाधव, आसिफ शेख, मेघनाथ चव्हाण, दीपक आसगावकर, रामदास माकोड़े, किरण तुरकने, राजेंद्र वेशविकर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस संबंध में जिला प्रमुख धनंजय बोडारे ने कहा कि वह स्वयं शाखा में जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि शाखा में उपोषण पर बैठने का उद्देश्य क्या है। उसके बाद पार्टी स्तर पर उचित निर्णय लिया जाएगा।

अन्य समाचार