मुख्यपृष्ठनए समाचारठाणे में खोदकर छोड़ी गईं सड़कें! ...‘वर्क इन प्रोग्रेस’ या ‘नो प्रोग्रेस’

ठाणे में खोदकर छोड़ी गईं सड़कें! …‘वर्क इन प्रोग्रेस’ या ‘नो प्रोग्रेस’

-जनता का धैर्य टूटने की आशंका

सामना संवाददाता / मुंबई
शहर की कई प्रमुख सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। खासतौर पर घोड़बंदर रोड के सर्विस लेन को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले इस काम को ३० अप्रैल तक पूरा करने की योजना थी, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। अब प्रशासन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नई समयसीमा ३१ मई तय की है।
जल्द सुधार के निर्देश
मानसून से पहले सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग, मेट्रो और एमएमआरडीए समेत अन्य एजेंसियों को १५ मई तक सभी कार्य पूरा करने के लिए कहा गया है। पहले भी ३० अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन प्रगति धीमी बनी हुई है।
गायमुख घाट की मरम्मत जारी
गायमुख घाट का करीब ८०० मीटर लंबा हिस्सा दुरुस्त किया जा रहा है। विशेषज्ञों की निगरानी में इस कार्य को टिकाऊ बनाने की योजना बनाई गई है, ताकि भविष्य में सड़क जल्दी खराब न हो।
यातायात में आने वाली बाधाओं की समीक्षा
पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे के पास जुपिटर अस्पताल के नजदीक जल आपूर्ति से जुड़े काम चल रहे हैं। वहीं कापुरबावड़ी जंक्शन और घोड़बंदर रोड पर भी कई परियोजनाएं अधूरी हैं।

कापुरबावड़ी जंक्शन पर ट्रैफिक सुधार की योजना
कापुरबावड़ी जंक्शन पर मेट्रो कार्य के कारण ट्रैफिक समस्या बनी हुई है। इसे नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक वार्डन तैनात किए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार, २० अप्रैल तक एक छोटा पुल हल्के वाहनों के लिए खोला जाएगा, जिससे यातायात में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

अन्य समाचार