कहते हैं इंसान का नाम नहीं, उसका काम बोलता है, लेकिन ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन को यह बात भला कौन समझाए। फिल्मों में अपार सफलता मिलने के बावजूद अपना नाम बदलने की ख्वाहिश रखनेवाले अल्लू अर्जुन को लेकर खबरों का बाजार गर्म है कि फिल्म ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा-२’ की अपार सफलता के बाद अब वो अपना नाम बदलने जा रहे हैं। अरे, नाम बदलने की बात सुनकर आप घबराइए मत क्योंकि वो अपना पूरा नाम नहीं, बल्कि अपने नाम के शब्दों में एक-एक शब्द और जोड़ने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली उड़ती-पुड़ती जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन न्यूमेरोलॉजिकल यानी अंकशास्त्र की सलाह पर अपने नाम में दो ‘यू’ और दो ‘एन’ शब्दों को जोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। खैर, इस खबर में अब कितनी सच्चाई है ये तो अल्लू जानें या फिर उनका न्यूमेरोलॉजिस्ट। हम तो अल्लू से बस इतना ही कहेंगे कि अल्लू नाम की बजाय काम पर फोकस करो क्योंकि ‘काम’ ही आपको नाम के साथ दाम भी दिलाएगा।