राधेश्याम सिंह / वसई
नालासोपारा-पूर्व की तुलिंज पुलिस ने साईधाम मंदिर, ओमनगर से एक विदेशी नाइजीरियन नागरिक को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मुखबिरों से सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक क्षेत्र में ड्रग्स की तस्करी करने आया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 402 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है, इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख 40 हजार रुपए कीमत आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से 10 हजार रुपए मूल्य का एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। कुल मिलाकर 80 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।