मुख्यपृष्ठनए समाचारकूड़े के ढेर पर कांजुरमार्ग!..दुर्गंध से नागरिक त्रस्त...संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा

कूड़े के ढेर पर कांजुरमार्ग!..दुर्गंध से नागरिक त्रस्त…संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा

सामना संवाददाता / मुंबई

कांजुरमार्ग स्थित मनपा के डंपिंग ग्राउंड से कचरे की दुर्गंध दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। निवासियों और पर्यावरणविदों का आरोप है कि मनपा इस मामले में कई बार शिकायत करने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठा रही है। इसके साथ ही महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर भी इस मामले पर आंखें मूंदने का आरोप लग रहा है। पिछले दिनों मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से कांजुरमार्ग में कूड़े के ढेर से भारी दुर्गंध आ रही है। इससे कांजुरमार्ग, भांडुप और विक्रोली के निवासियों को परेशानी हो रही है। आए दिन नागरिकों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक ​​कि बच्चों, बूढ़ों को भी सुबह या रात के खाने के बाद टहलने के लिए निकलना मुश्किल हो जाता है।
इसके साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं की आशंका से भी शहरवासी परेशान हैं। इससे कई संक्रामक बीमारियों के प्रबल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में कुछ दिन पहले मुंबई मनपा प्रशासन को कानूनी नोटिस भेजा गया था। राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग, पर्यावरण विभाग और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी नोटिस भेजा गया है। हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
इसके साथ ही पहले भी आरोप लग चुका है कि मनपा द्वारा नियुक्त ठेकेदार कूड़े का निस्तारण ठीक से नहीं कर रहा है। उधर, मनपा से शिकायत के बावजूद इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

अन्य समाचार