मुख्यपृष्ठअपराधदमानिया ने उजागर किया नया मामला...साहूकारों के कारण एक भाई ने घर...

दमानिया ने उजागर किया नया मामला…साहूकारों के कारण एक भाई ने घर छोड़ा दूसरे ने भाईदूज के दिन लगा ली फांसी…मुंडे के करीबी हैं साहूकार

सामना संवाददाता / मुंबई

सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने बीड जिले में साहूकारों के अत्याचार का एक नया मामला उजागर किया है। इस मामले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एक भाई पर साहूकारों के अत्याचार के कारण घर छोड़ने की नौबत आ गई, जबकि दूसरे ने भाईदूज के दिन फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सबसे खास बात यह है कि इस मामले में साहूकार पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी हैं।
अंजलि दमानिया ने कहा कि हाल ही में मैं जालना गई थी, तब बीड से बोबडे नाम का एक परिवार मुझसे मिलने आया था। इस परिवार के मंगेश और बजरंग नाम के दो भाइयों ने एक राइस मिल शुरू करने के लिए साहूकारों से कुछ कर्ज लिया था।
उन्होंने यह राइस मिल शुरू की, लेकिन दुर्भाग्य से कोविड काल में उन्हें नुकसान हुआ। इसके बाद जिन साहूकारों से उन्होंने कर्ज लिया था, उन्होंने इतना प्रताड़ित किया था कि एक भाई घर छोड़कर चला गया, जबकि दूसरे भाई ने भाईदूज के दिन फांसी लगा ली। दमानिया ने कहा कि इस युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उसने उन सभी लोगों के नाम लिखे थे, जिन्होंने उसे प्रताड़ित किया था, लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अन्य समाचार

दोहे