दोहे

1)  सुखद पर्व नवरात्रि का, मन में है आनंद
मां की जिस पर हो कृपा, पाता परमानंद
2) देवी की पूजा करे, बर्फी का हो भोग।
मनोकामना पूर्ण हो, भागें सारे रोग ll
3) स्वागत देवी का करो, बजा ढोलकी झांझ
निर्धन को माया मिले, संतति पाती बांझ
4) छोटी सी मां प्रार्थना, मोहक तेरा रूप।
दर्शन आकर दीजिए, मिले सुनहरी धूप।
5) नौ दुर्गा के रूप में, पूजे मातु समाज l
कृपा दुखी पर कीजिए,
मातु सफल हो काज । ।
-डॉ. कनक लता तिवारी

अन्य समाचार