मुख्यपृष्ठटॉप समाचाररात एक बजे के बाद १०० से ज्यादा कॉल!..महिला आईएएस से कथित...

रात एक बजे के बाद १०० से ज्यादा कॉल!..महिला आईएएस से कथित संबंध के आरोप में घिरे भाजपाई महाजन…खडसे ने खड़ी की खाट…गिरीश बोले, गिरेबान में झांको

सामना संवाददाता / मुंबई

राकांपा (शरदचंद्र पवार) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे और बीजेपी के संकटमोचक गिरीश महाजन के बीच का राजनीतिक बैर जगजाहिर है। दोनों नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। अब एक पत्रकार की वायरल क्लिप के आधार पर एकनाथ खडसे ने गिरीश महाजन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि गिरीश महाजन के एक महिला आईएएस अधिकारी से संबंध हैं। इस दावे के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
एकनाथ खडसे ने कहा कि एक पत्रकार ने रिपोर्ट प्रकाशित की है, उसमें बताया गया है कि गिरीश महाजन की कुछ रातें रंगीन रही हैं। उन्होंने इसमें विस्तार से बताया है कि महाजन का एक महिला आईएएस अधिकारी के साथ संबंध है। मुझे उस अधिकारी का नाम पता है, लेकिन यह बताना उचित नहीं होगा।
खडसे ने आगे बताया कि जब केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी, तब उन्होंने गिरीश महाजन को बुलाया था और कहा था कि तुम्हारे उस महिला अधिकारी के साथ संबंध हैं। इस पर महाजन ने जवाब दिया कि काम के सिलसिले में मैं कई लोगों से बात करता हूं। लेकिन शाह ने कहा था कि हमारे पास तुम्हारी कॉल डिटेल रिपोर्ट है। रात १ बजे के बाद भी पूरे दिन में १०० से ज्यादा कॉल्स किए गए हैं। अब तुम जो भी कहो, लेकिन तुम्हारा सीडीआर सच्चाई बयां करता है। रोज इतनी बातचीत क्यों हो रही है? उस पत्रकार ने शाह के हवाले से यह सवाल उठाए हैं।
…तो खडसे का घर से बाहर निकलना होगा मुश्किल

पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता एकनाथ खडसे और मंत्री गिरीश महाजन के बीच अदावत एक बार फिर सामने आ गई है। एकनाथ खडसे ने गिरीश महाजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच गिरीश महाजन ने जवाब देते हुए कहा कि अगर मैंने मुंह खोला तो खडसे को लोग मारेंगे। मैं एक बात बता दूं कि लोग एकनाथ खडसे को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मुझे सबूत दिखाएं, मैं सक्रिय राजनीति छोड़ दूंगा। मैं कभी किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाऊंगा। साथ ही उन्होंने एकनाथ खडसे का जिक्र इस तरह किया कि लोगों को पता चले कि क्या है हम बकवास नहीं करते। मेरा अंत मत देखो। अगर मैंने एक बात बताई तो खडसे को मुंह काला करके बाहर जाना पड़ेगा। ​​यह एक घरेलू मामला है लेकिन मैं इस पर बात नहीं करुंगा।

अन्य समाचार