फिरोज खान
बरेली निवासी युवक का २५ जनवरी को बारादरी थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक युवती से विवाह हुआ। रात को सुहागरात के कमरे में पहुंचने के बाद अपनी पत्नी के तेवर को देख वो दंग रह गया। अपनी नई-नवेली दुल्हन को वो जैसे ही छूने की कोशिश करता उसके करीब आने की बजाय पत्नी उससे दूर चली जाती। पत्नी की इस हरकत को देख वो परेशान हो गया। उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसकी पत्नी ऐसा क्यों कर रही है? उसने सोचा कि नई-नवेली होने के कारण वो उससे शरमा रही होगी इसलिए उसने यह सोचकर कमरे की लाइट बंद कर दी। कमरे में अंधेरा हो जाने के बाद जब युवक ने दोबारा उसके करीब जाने की कोशिश की तो पत्नी ने गुस्से में चीखते हुए कहा, ‘मुझे छूना मत।’ इसके बावजूद जब युवक ने पत्नी को अपनी बांहों में भरने की कोशिश की तो जोर का धक्का देते हुए पत्नी ने कहा, ‘अगर तुमने मेरे शरीर को हाथ लगाया तो मैं जहर खा लूंगी।’ पत्नी की धमकी को सुन जब उसने इसकी वजह पूछी तो पत्नी ने उसे अपनी प्रेम कहानी सुना दी। पत्नी की प्रेम कहानी सुन युवक सदमे में आ गया। दूसरे दिन युवक ने सारी बात परिवारवालों को कह सुनाई। घरवालों ने इस बारे में जब बहू से बात की तो बहू ने साफ लफ्जों में उनसे कह दिया कि वो किसी और की है और उसका शरीर उसके प्रेमी की अमानत है। बहू की बात सुनकर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इतना ही नहीं, बहू ने उन्हें यह भी धमकी दी अगर किसी ने उसके साथ ज्यादती की तो वह सभी को बलात्कार के इल्जाम में फंसा देगी। अब दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन के माता-पिता को इस बारे में बताया तो उल्टे दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे और उसके परिजनों को धमकाते हुए कहा कि सब कुछ बर्दाश्त करते रहो। खैर, मामला पुलिस थाने में पहुंचने के बाद जब पुलिस ने दुल्हन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो किसी और से प्यार करती है। उसने अपना दिल और शरीर अपने प्रेमी के हवाले कर रखा है। दुल्हन ने बताया कि वो शुरू से ही इस शादी के खिलाफ थी, लेकिन घरवालों ने जबरन उसकी शादी करवा दी।