आईपीएल के मैच नंबर-१९ में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने गुजरात टाइटंस के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर एक्शन लिया है। ईशांत पर इस मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का २५ प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही ईशांत के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जुड़े। ईशांत ने आर्टिकल २.२ के तहत लेवल-१ के अपराध को स्वीकार किया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। हालांकि, आईपीएल की मीडिया रिलीज में यह नहीं बताया गया कि घटना क्या थी।