मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी की काशी में निर्भया कांड! ... एथलीट से चलती कार में गैंगरेप

मोदी की काशी में निर्भया कांड! … एथलीट से चलती कार में गैंगरेप

– ७ युवकों ने रेप कर सड़क पर फेंका
सामना संवाददाता / वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रधानमंत्री मोदी की काशी में एक एथलीट के साथ चलती कार में रेप किया गया। घटना वाराणसी के लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र स्थित हुकुलगंज इलाके की है। चलती कार में गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। आरोप है कि छह युवकों ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और लड़की को बुरी हालत में फेंक दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी पांच की तलाश जारी है।
हुक्काबार में हुई थी जान-पहचान
पीड़िता एक एथलीट है। युवती की मुलाकात आरोपियों से सिगरा क्षेत्र के एक हुक्काबार में हुई थी, वहीं से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर उनमें दोस्ती हो गई। हुक्का बार में ही युवक ने एथलीट युवती को घर छोड़ने के लिए पूछा। युवती ने हामी भर दी और वह कार में बैठ गई। आरोप है कि युवक उस युवती को कार में बैठाकर कचहरी इलाके की ओर ले गया। इसके बाद हुकुलगंज रोड पर पहले से बुलाए गए अन्य पांच युवक कार में सवार हुए और चलती कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
बदहवास हालत में छोड़ा
घटना के बाद आरोपी युवती को बदहवास हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह युवती अपने घर पहुंची, लेकिन उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया। उसकी मानसिक और शारीरिक हालत देखकर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार के बाद उसने घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने शुरू की छानबीन
परिजनों की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। डीसीपी की निगरानी में तीन थानों की पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। हुकुलगंज, सिगरा और कचहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

७ दिनों में २३ लोगों ने किया लड़की से गैंगरेप
एक अन्य घटना में पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ ७ दिनों तक रेप होता रहा और इस दौरान २३ लोगों ने उसके साथ गलत काम किया। आरोपी पीड़िता को नशा कराते रहे और उसके साथ गलत काम करते रहे। पीड़िता का कहना है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में उसे ले जाया गया और उसके साथ लोग गलत काम करते रहे। दर्जनों लोगों ने उसका बारी-बारी से रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर वाराणसी के लालपुर- पांडेपुर में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में अभी तक ६ लोगों को अरेस्ट किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अन्य समाचार