फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नई बात नहीं है। हीरोइनें जब-तब इसका खुलासा करती रहती हैं। फिल्म ‘सिकंदर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी श्रेया गुप्तो ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह वे कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची। श्रेया ने बताया कि मुंबई में मेरा अनुभव बिल्कुल अलग और सकारात्मक रहा, लेकिन साउथ में कास्टिंग काउच का शिकार बनते-बनते बची श्रेया ने कहा कि २०१४ में एक ऑडिशन के लिए मैं अपनी मां के साथ गई थी और जब मैं केबिन में गई तो डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि ‘आओ मेरी गोद में बैठो और मुझे सीन दिखाओ।’ डायरेक्टर की बात सुनकर असहज महसूस करनेवाली श्रेया ने झूठ बोलते हुए कहा, ‘अगले दिन आऊंगी।’ इसके बाद उस डायरेक्टर के ऑफिस में कदम न रखनेवाली श्रेया का कहना है कास्टिंग काउच अभी भी मौजूद है।