मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिपंडित रामअधार तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज को मिला NBA प्रमाण पत्र

पंडित रामअधार तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज को मिला NBA प्रमाण पत्र

चंदौली । देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित पंडित रामअधार तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, महुअर कला, चंदौली को उत्कृष्ट और प्रभावशाली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रत्यापन बोर्ड (NBA) का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। कॉलेज को एनबीए प्रमाण पत्र मिलने पर राहुल नॉलेज सिटी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई थी। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए सीओओ उत्सव राहुल तिवारी, प्रबंधक आनंद तिवारी, सोनू तिवारी, सभी कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सबकी मेहनत, लगन तथा कुशल प्रशासन एवं अनुशासन का प्रतिफल है।

ज्ञातव्य हो कि कर्मभूमि के साथ-साथ जन्म भूमि के विकास के लिए समर्पित लल्लन तिवारी ने ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए अपने पैतृक गांव महुअर कला में राहुल नॉलेज सिटी की स्थापना की है। यहां आठ अलग-अलग प्रकार के स्कूल और कॉलेज संचालित होते हैं। पंडित रामअधार तिवारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल्स), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जाती है। पिछले कई वर्षों से पूरे पूर्वांचल में इस कॉलेज का रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ आता रहा है।

अन्य समाचार