उमेश गुप्ता/वाराणसी
लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रूरतापूर्वक लदे 31 गोवंश को एक डीसीएम ट्रक से बरामद किया है। इनमें से एक बैल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस को यह सफलता एक गोपनीय सूचना के आधार पर मिली, जिसके बाद टीम ने लौटूवीर पुलिया के आगे सर्विस लेन पर चेकिंग अभियान चलाया।
लंका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रयागराज की ओर से एक डीसीएम ट्रक के जरिए कुछ तस्कर गोवंश को बिहार वध के लिए ले जा रहे हैं। जानकारी यह भी थी कि आरोपी टोल टैक्स से बचने के लिए लौटूवीर मार्ग से होकर नेशनल हाईवे पर चढ़ने वाले हैं।
सूचना मिलते ही लंका थाने की पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखकर चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 31 गोवंश ठूंसे हुए पाए गए। ट्रक में जानवरों को बेहद अमानवीय तरीके से लादा गया था, जिससे एक बैल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने तुरंत ट्रक को कब्जे में लेकर गोवंश को मुक्त कराया। फिलहाल सभी जीवित गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
लंका पुलिस के अनुसार, ट्रक का नंबर UP65FT6811 है और इसके मालिक व चालक की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।